कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:--जैसे ही मौषम ने करवट बदली झमाझम बारिश के साथ लोगों ने गर्मी से राहत तो महसूस की लेकिन झमाझम बारिश के वाद भीषण वज्रपात होने से लोग सहम गये जिनको जहाँ सुरक्षित जगह मिली छिपने छुपाने लगे |
लेकिन कटिहार के बरारी प्रखंड क बकिया सुखाय पंचायत के वार्ड नंबर दो के निवासी भुनेश्वर यादव की मौत सर्वाराम दियरा मे अपने मवेशी को चराने दौरान वर्जपात के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई । परिजनों को मौत की खबर देर से मिली और आसपास के क्षेत्रों से लोग पहुचकर मृतक भुनेश्वर यादव की लाश को भागलपुर होते हुये बरारी लाया गया ।
जहाँ पत्नी रुकमिया देवी पुत्र जितेंद्र यादव का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही स्थानीय लोग समझा बुझा रहे है लेकिन इन माँ बेटे का आँशु थमने का नाम नही ले रहा है । कटिहार प्रशासन शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया जा रहा है
©www.katiharmirror.com
लेकिन कटिहार के बरारी प्रखंड क बकिया सुखाय पंचायत के वार्ड नंबर दो के निवासी भुनेश्वर यादव की मौत सर्वाराम दियरा मे अपने मवेशी को चराने दौरान वर्जपात के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई । परिजनों को मौत की खबर देर से मिली और आसपास के क्षेत्रों से लोग पहुचकर मृतक भुनेश्वर यादव की लाश को भागलपुर होते हुये बरारी लाया गया ।
जहाँ पत्नी रुकमिया देवी पुत्र जितेंद्र यादव का रो रो कर बुरा हाल हो गया वही स्थानीय लोग समझा बुझा रहे है लेकिन इन माँ बेटे का आँशु थमने का नाम नही ले रहा है । कटिहार प्रशासन शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया जा रहा है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें