कटिहार/नीरज झा:---बिहार में सुशासन बाबू की सरकार है शराब बंदी कानून पूर्ण रूप से लागू है लेकिन बिहार के कटिहार मै सत्ता पक्ष के निर्विरोध चुने गए नवनिर्वाचित कटिहार अध्यक्ष शिवकुमार गरोदिया के भांजे आज कल कपड़े के बदले शराब का अवैध कारोवार करने लगे है
। इस मामले को लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव कुमार गाड़ोदिया से दूरभाष से संपर्क किया तो बताया कि आज कल तो बाप बेटे का नही सुनता है ऐसे पकड़े गये पवन कुमार मेरा अपना भागना नही है क्या करता है क्या नही हमे नही मालूम ।
बताते चले कि कटिहार सियालदा हाटे बाजारे एक्सप्रेस से विदेशी शराब की बड़ी खेप ला कर कटिहार शहर में खपाने को लेकर लाई जा रही थी। रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन बड़े बड़े काला रंग के बैग में भर कर लाई जा रही शराब रंगे हाथ कटिहार के एमजी रोड के कपड़ा करोवारी पवन कुमार अग्रवाल को 750ml की 45 पीस रॉयल स्टेज तथा 180ml की 105 पीस टेट्रा शराब बरामद किया गया । जिसे पूछ ताछ के वाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
©www.katiharmirror.com
। इस मामले को लेकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव कुमार गाड़ोदिया से दूरभाष से संपर्क किया तो बताया कि आज कल तो बाप बेटे का नही सुनता है ऐसे पकड़े गये पवन कुमार मेरा अपना भागना नही है क्या करता है क्या नही हमे नही मालूम ।
बताते चले कि कटिहार सियालदा हाटे बाजारे एक्सप्रेस से विदेशी शराब की बड़ी खेप ला कर कटिहार शहर में खपाने को लेकर लाई जा रही थी। रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन बड़े बड़े काला रंग के बैग में भर कर लाई जा रही शराब रंगे हाथ कटिहार के एमजी रोड के कपड़ा करोवारी पवन कुमार अग्रवाल को 750ml की 45 पीस रॉयल स्टेज तथा 180ml की 105 पीस टेट्रा शराब बरामद किया गया । जिसे पूछ ताछ के वाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें