कटिहार प्राणपुर पंचायत के सिरंडा वार्ड नंबर 2 के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल मियां घर सुबह बसतोल सब्जी खरीदने जा रहे थे कि रास्ते में मुंशी टोला के समीप सामने से तेज रफ्तार बाइक के चपेट मे आने से घायल हो कर बेहोश हो गया जिसे स्थानीय लोगोने प्राणपुर अस्पताल ले जाया जहाँ स्थिति नाजुक देख कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ इलाज किया जा रहा है ।
मोहम्मद अब्दुल मियां ने बताया कि धर्मा मडल तेज रफ्तार मे आरहा था और संतुलन बिगड़ने से मेरी बाइक मैं ठोकर मार दी जिससे मैं बाइक से गिर गया जख्मी अधिक होने के कारण बेहोश हो गया वहाँ के ग्रामीणों ने मुझे उठाकर कर प्राणपुर अस्पताल लाया गया जहाँ बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां पर मेरी इलाज चल रही है ।
©www.katiharmirror.com
मोहम्मद अब्दुल मियां ने बताया कि धर्मा मडल तेज रफ्तार मे आरहा था और संतुलन बिगड़ने से मेरी बाइक मैं ठोकर मार दी जिससे मैं बाइक से गिर गया जख्मी अधिक होने के कारण बेहोश हो गया वहाँ के ग्रामीणों ने मुझे उठाकर कर प्राणपुर अस्पताल लाया गया जहाँ बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां पर मेरी इलाज चल रही है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें