कटिहार/नीरज झा:--कटिहार मे गँगा का कटाव विकराल रूप घारण कर लिया है । वर्षो से कटाव का दांस झेल रहे कटिहार के अमदावाद के लोगो ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बावला बन्ना के छह कमरे का सरकारी विद्यालय का भवन पुनः गंगा समा जाने से स्थानीय लोग काफी दहशत के साये मे रात गुजारने को मजबूर है ।
बताते चले कि पिछले माह इसी विद्यालय के चार कमरे वाली भवन गंगा नदी में समा गया था । विभाग ने पठन-पाठन को लेकर विद्यालय को करीब दो माह पुर्व बंद करा कर लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय बबला बन्ना उत्तर भाग में शिफ्ट कर दीया गया था जहाँ बच्चों का सुचारू रूप से पठन पाठन किया जा रहा है
©www.katiharmirror.com
बताते चले कि पिछले माह इसी विद्यालय के चार कमरे वाली भवन गंगा नदी में समा गया था । विभाग ने पठन-पाठन को लेकर विद्यालय को करीब दो माह पुर्व बंद करा कर लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय बबला बन्ना उत्तर भाग में शिफ्ट कर दीया गया था जहाँ बच्चों का सुचारू रूप से पठन पाठन किया जा रहा है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें