कटिहार/कदवा/अंशु झा;--- देश के लोक प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को 14 सितंबर से 22 सितंबर तकसेवा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प कटिहार भाजपा ने लिया है|
इस के तहत कदवा क्षेत्र के मोहम्मदपुर के मोहली टोला मे समाज से पिछड़े परिवार के बच्चों के बीच कलम कॉपी पेंसिल रबर फल का वितरण कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का जन्म दिन बनाया गया इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर सेवा दिवस के जिला प्रमुख सौरभ कुमार मालाकार मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा देश लोक प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म उत्सव कटिहार भाजपा 3 संकल्पों के साथ 7 दिनों तक मनाने का काम करेगी इसी संकल्प के साथ आज समाज मे पिछड़े परिवार के बच्चों के बीच उनके जरूरत के कॉपी कलम किताब टॉफी वितरण किया गया। इस मौके पर कदवा मंडल महामंत्री विपिन साह, महिला अध्यक्ष अर्चना राय, रवि साह, सदानंद मंडल, कला देवी, पिंकी देवी,दया देवी, के साथ साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया ।
©www.katiharmirror.com
इस के तहत कदवा क्षेत्र के मोहम्मदपुर के मोहली टोला मे समाज से पिछड़े परिवार के बच्चों के बीच कलम कॉपी पेंसिल रबर फल का वितरण कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का जन्म दिन बनाया गया इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर सेवा दिवस के जिला प्रमुख सौरभ कुमार मालाकार मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा देश लोक प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म उत्सव कटिहार भाजपा 3 संकल्पों के साथ 7 दिनों तक मनाने का काम करेगी इसी संकल्प के साथ आज समाज मे पिछड़े परिवार के बच्चों के बीच उनके जरूरत के कॉपी कलम किताब टॉफी वितरण किया गया। इस मौके पर कदवा मंडल महामंत्री विपिन साह, महिला अध्यक्ष अर्चना राय, रवि साह, सदानंद मंडल, कला देवी, पिंकी देवी,दया देवी, के साथ साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें