
आगे उन्होंने बताया कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मिशन साहसी जैसे कार्यक्रमों को प्रत्येक साल चलाया जाता है जिसमें हमारे छात्रा बहने निर्भय होकर भारत को सशक्त बनाती है आज अनेकों छात्र-छात्राएं विद्यार्थी परिषद से जुड़कर राष्ट्रहित एवं समाज हित के लिए काम करती आ रही है । जिला संयोजक राहुल शाह ने बलरामपुर नवगठित इकाई की घोषणा की जिसमें प्रखंड संयोजक बिनोद कुशवाहा नगर मंत्री मंटु सिंह सह मंत्री मनीष महतो सोनू महतो कोषाध्यक्ष रितेश शर्मा कार्यालय मंत्री महेश्वर महतो सोशल मीडिया प्रमुख रजा मल्लिक सह प्रमुख निरज शर्मा SFD प्रमुख रंजीत महतो SFS प्रमुख सोनू महतो कला श्यामसुंदर महतो प्रखंड कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार यादव आनंद शर्मा अमरजीत महतो को बनाया गया इस बैठक में विभाग संयोजक प्रितम पोद्दार जिला संयोजक राहुल शाह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरव यादव बिट्टू शाह कमलेश साह इत्यादि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें