कटिहार/नीरज झा:---- कटिहार की सड़कों पर यातायात नियम की धज्जियां उड़ाते जिले में पदस्थापित जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर तैनात अपर समाहर्ता को देखा गया |
अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे अपर समाहर्ता के बॉडी गार्ड बाइक चला रहे थे और साहब पीछे बैठे हुए थे यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग में बिना हेलमेट के जब adm साहब को रोकना चाहा तो पीछे बैठे adm साहब बाइक पर बैठे बैठे अपना हाथ हिलाते हुए यातायात पुलिस को रास्ता से हटने का इशारा करते रहे और बाइक चला रहे उनके बॉडीगार्ड ने कहा adm साहब हैं ये कहते हुए बिना रुके चलते बने}
अपने चेम्बर में बैठे adm राज मोहन झा से जब कैमरे पर यातायात नियमों की अनदेखी करने की बात पूछा गया तो adm साहब मुस्कुराते हुए पहले तो इस बाबत घटना से मुकर गए पैदल चलने का हवाला तक दे डाला फिर सच्चाई को कबूलते हुए अपने कार्यालय जल्दीबाजी में पहुंचने का हवाला दिया और फिर नियम के साथ जुर्माना देने का भरोसा भी दे डाला साथ ही घटना पर खेद व्यक्त किया..
अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे अपर समाहर्ता के बॉडी गार्ड बाइक चला रहे थे और साहब पीछे बैठे हुए थे यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग में बिना हेलमेट के जब adm साहब को रोकना चाहा तो पीछे बैठे adm साहब बाइक पर बैठे बैठे अपना हाथ हिलाते हुए यातायात पुलिस को रास्ता से हटने का इशारा करते रहे और बाइक चला रहे उनके बॉडीगार्ड ने कहा adm साहब हैं ये कहते हुए बिना रुके चलते बने}

कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें