कटिहार/बारसोई/जगन्नाथ दास---: गुरुवार को बारसोई नगर पंचायत के मुख पार्षद का ताज अमृता देवी के सर पर 9 मत पाकर कुर्सी पर कब्जा कर सर पर ताज बांध गई|
बताते चलें कि अनुमंडल कार्यालय में सभी वार्ड पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उसके वाद अमृता देवी एवं बेबी खातून ने अपने अपने नाम का पर्चा भरा । पार्षद नगर पंचायत में कुल 17 वार्ड पार्षद है सभी वार्ड पार्षदों ने बारी बारी से अपने मत डाला निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि अमृता देवी कुल मत 9 मिले वही बेबी खातून को कुल मत 7 मिले एक मत अवैध घोषित पाए गए वहीं जिला से पर्यवेक्षक के रूप में कमलेश सिंह को शामिल किया गया था । श्री मंडल ने बताया कि इस प्रकार 9 मत पाकर अमृता देवी को बारसोई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के रूप में विजय घोषित किया गया।ल । श्री मंडल ने बताया कि विधि व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाने को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गए थी जिसमें अंचला अधिकारी संजय कुमार सिंह सहकारिता पदाधिकारी निपु लाल बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम कुमारी बारसोई थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद थे वहीं दूसरी ओर बारसोई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के विजय को लेकर जश्न का माहौल है चारों तरफ पटाखे एवं गुलाल उड़ा रहे हैं तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं वहीं विजय जुलूस मनाने वाले में सुनील साह मेघनाथ मंडल प्रमोद साह अनिल साह मुनीम चौधरी और पगला चौधरी मामून रशीद रिंकू सिंह मेहंदी हसन मोहम्मद फिरोज मिठू सहा ममता देवी मोहम्मद फैजान मोहम्मद शादाब धर्मेंद्र सिंह संजीव साह भोला पंडित सुरेश पंडित मो अख्तर दीपक कुमार सुदीप साह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
बताते चलें कि अनुमंडल कार्यालय में सभी वार्ड पार्षदों ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उसके वाद अमृता देवी एवं बेबी खातून ने अपने अपने नाम का पर्चा भरा । पार्षद नगर पंचायत में कुल 17 वार्ड पार्षद है सभी वार्ड पार्षदों ने बारी बारी से अपने मत डाला निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि अमृता देवी कुल मत 9 मिले वही बेबी खातून को कुल मत 7 मिले एक मत अवैध घोषित पाए गए वहीं जिला से पर्यवेक्षक के रूप में कमलेश सिंह को शामिल किया गया था । श्री मंडल ने बताया कि इस प्रकार 9 मत पाकर अमृता देवी को बारसोई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के रूप में विजय घोषित किया गया।ल । श्री मंडल ने बताया कि विधि व्यवस्था को शांतिपूर्वक बनाने को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गए थी जिसमें अंचला अधिकारी संजय कुमार सिंह सहकारिता पदाधिकारी निपु लाल बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलम कुमारी बारसोई थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद थे वहीं दूसरी ओर बारसोई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के विजय को लेकर जश्न का माहौल है चारों तरफ पटाखे एवं गुलाल उड़ा रहे हैं तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं वहीं विजय जुलूस मनाने वाले में सुनील साह मेघनाथ मंडल प्रमोद साह अनिल साह मुनीम चौधरी और पगला चौधरी मामून रशीद रिंकू सिंह मेहंदी हसन मोहम्मद फिरोज मिठू सहा ममता देवी मोहम्मद फैजान मोहम्मद शादाब धर्मेंद्र सिंह संजीव साह भोला पंडित सुरेश पंडित मो अख्तर दीपक कुमार सुदीप साह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें