कटिहार के पंजाब नेशनल बैंक एम जी रोड शाखा से 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने पेंशन का 20 हजार रुपये निकाशी कर बड़ा बाजार में खरीददारी करने के दौरान उच्चको द्वारा पैसे लेकर फरार होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है |
राम नगर के रहने वाले नारायण साह आर्मी रिटायर्ड होने के वाद विज्ञान प्रौद्योगिकी देहरादून सेवानिवृत्त हुये थे
उन्होंने बताया कि दिन के डेड बजे के करीब कटिहार के बड़ा बाजार के समीप चूड़ी पट्टी चौक समीप उचक्कों ने उनके शरीर पर पान खाकर थूक दिया और कहने लगा कि साफ करदेते है |इस बीच पीड़ित नारायण साह दुकान दार से सामान खरीदारी करने लगे और झोला मे रखा पैसा लेकर उच्चके फरार हो गये ।
©www.katiharmirror.com
राम नगर के रहने वाले नारायण साह आर्मी रिटायर्ड होने के वाद विज्ञान प्रौद्योगिकी देहरादून सेवानिवृत्त हुये थे
उन्होंने बताया कि दिन के डेड बजे के करीब कटिहार के बड़ा बाजार के समीप चूड़ी पट्टी चौक समीप उचक्कों ने उनके शरीर पर पान खाकर थूक दिया और कहने लगा कि साफ करदेते है |इस बीच पीड़ित नारायण साह दुकान दार से सामान खरीदारी करने लगे और झोला मे रखा पैसा लेकर उच्चके फरार हो गये ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें