कटिहार/कदवा/अंशु झा :---कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के सनझेलि गांव मै वज्रपात से 50 वर्षीय दिलीप शर्मा की मौत हो गई। मजदूरी कर रहे सतीश शर्मा सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि अपने ही गांव के समीप मंझला पारी धार बहियार में मखाना निकालने का कार्य कर रहे थे की मजदूरों को पानी मे ही झटका लगा और बगल में ही मृतक गिर गया |
मृतक को देखकर साथ कार्य कर रह सभी मजदूरों ने घायल मजदूर को खेत से बाहर निकाला और घटना की सूचना परिजनों को दी गई । घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और धिरे धिरे भारी भीड़ जमा हो गई । सभी के सहयोग से शव को दुर्गागंज अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया इस घटना की सूचना अंचालाधिकारी को दि गई घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी बीरबल बरुन कुमार द्वारा राजस्व कर्मी बलराम सिंह को अस्पताल भेजकर शव का निरीक्षण कराया गया वहीं घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को भी दी गई है । घटना के बाद पूरे गांव में मातमी माहौल है सा बन गया है । अब मजदूर खेत में काम पर जाने से डरने लगे है । मजदूर काफी कुशल स्वभाव के होने के कारण सबकी आंखें नम थी। कदवा थाना की पुलिस पहुंच चुकी है । पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेज दी है
©www.katiharmirror.com
मृतक को देखकर साथ कार्य कर रह सभी मजदूरों ने घायल मजदूर को खेत से बाहर निकाला और घटना की सूचना परिजनों को दी गई । घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और धिरे धिरे भारी भीड़ जमा हो गई । सभी के सहयोग से शव को दुर्गागंज अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया इस घटना की सूचना अंचालाधिकारी को दि गई घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी बीरबल बरुन कुमार द्वारा राजस्व कर्मी बलराम सिंह को अस्पताल भेजकर शव का निरीक्षण कराया गया वहीं घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को भी दी गई है । घटना के बाद पूरे गांव में मातमी माहौल है सा बन गया है । अब मजदूर खेत में काम पर जाने से डरने लगे है । मजदूर काफी कुशल स्वभाव के होने के कारण सबकी आंखें नम थी। कदवा थाना की पुलिस पहुंच चुकी है । पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेज दी है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें