कटिहार/कदवा/अंशु झा :--कटिहार के कदवा प्रखंड के जाजा पंचायत के नया टोला बालूगंज मे वज्रपात से बिजली गिरने से 48 वर्षीय किसान मुरली चौधरी की मौत हो गई।
स्थानीय मुखिया प्रदीप दास ने बताया कि मृतक घर के समीप खेत मे काम के रहा था की अचानक खेत मे ही वज्रपात हो गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी । इस घटना की जानकारी कदवा अंचलाधिकारी बीरबल बरुन होते ही कदवा अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मी को भेज कर निरीक्षण करवाया तथा घटना की सूचना कदवा थानाध्याक्ष को दी गयी । शव का पोस्टमाटम कराने को लेकर तेयार की जा रही है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है स्थानीय लोग परिजनों को ढांढस बनाने मै लगे है
©www.katiharmirror.com
स्थानीय मुखिया प्रदीप दास ने बताया कि मृतक घर के समीप खेत मे काम के रहा था की अचानक खेत मे ही वज्रपात हो गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी । इस घटना की जानकारी कदवा अंचलाधिकारी बीरबल बरुन होते ही कदवा अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मी को भेज कर निरीक्षण करवाया तथा घटना की सूचना कदवा थानाध्याक्ष को दी गयी । शव का पोस्टमाटम कराने को लेकर तेयार की जा रही है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है स्थानीय लोग परिजनों को ढांढस बनाने मै लगे है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें