कटिहार/बलरामपुर/जगन्नाथ दास :--- स्वच्छता ही सेवा 2019 कार्यक्रम के तहत आज बलरामपुर प्रखंड के लोहागारा पंचायत में एक जागरूकता रैली एवं जनसभा का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक मोहम्मद खुर्शीद इकबाल, स्वच्छ भारत मिशन ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रखंड में चलाया जाएगा, कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अपने गांव एवं पंचायत को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम लोगों को शौचालय के लिए निरंतर प्रयोग की आदत हेतु लगातार काम करना है और कचरा प्रबंधन के लिए भी जन-जन को निरंतर जागरूक करना है l
वही स्वच्छाग्रही प्रणव कुमार दास ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण का विषय बहुत ही गंभीर है इस पर जन जागृति लाने में हम सभी स्वच्छग्रही प्रयासरत हैं, गांव के एक एक व्यक्ति को सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे कि प्लास्टिक की थैली के खतरों की जानकारी दे रहे हैं | इस कार्यक्रम में मुखिया हाजी मोहसिन , आवास सहायक रजनीश कुमार, स्वच्छता ग्राही संजीव कुमार,मोहम्मद नासिर,मनोज कुमार, दिनजली कुुमारी, मुन्ना कुमार दास, तारीक आलम, कंचन कुमार यादव,समाजसेवी जगन्नाथ दास एवं सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे |
©www.katiharmirror.com
वही स्वच्छाग्रही प्रणव कुमार दास ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण का विषय बहुत ही गंभीर है इस पर जन जागृति लाने में हम सभी स्वच्छग्रही प्रयासरत हैं, गांव के एक एक व्यक्ति को सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे कि प्लास्टिक की थैली के खतरों की जानकारी दे रहे हैं | इस कार्यक्रम में मुखिया हाजी मोहसिन , आवास सहायक रजनीश कुमार, स्वच्छता ग्राही संजीव कुमार,मोहम्मद नासिर,मनोज कुमार, दिनजली कुुमारी, मुन्ना कुमार दास, तारीक आलम, कंचन कुमार यादव,समाजसेवी जगन्नाथ दास एवं सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे |
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें