कटिहार/नीरज झा---: कटिहार जिले आज उपलब्धियो का दिन रहा है दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से एक मुफस्सिल थानांतर्गत कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग पर दलन चौक के समीप एक भूरे रंग की चमचमाती हुंडई कार जिसमें तीन बोरा अंग्रेजी शराब 101 पीस प्रत्येक 750 ml की कुल 75.75 लीटर शराब थी तथा 3 कार्टून ऑफिसर च्वाइस का 144 पीस टेट्रापेक 180 ml का कुल 25.92 लीटर थी कुल 101.670 लीटर शराब बरामद हुई की गई
नई गाड़ी इसका रजिस्ट्रेशन नम्बर टेम्पोरी लिया गया है |
दूसरी बड़ी बरामदगी हुई है बलरामपुर थानाक्षेत्र में SH 98 में पेटोल पम्प के पास हुई है इसमें एक उजले रंग की पिकअप भान है जिसमें नए तरीके से ऊपर चावल भरे हुए बोरे लदे हुए थे और नीचे रोयाल स्टैग के 312 बोतल 750 ml और 192 केन किंग फिसर प्रीमियम बियर का 500 ml का और 1344 पीस ऑफिसर च्वाइस विस्की का जो प्रत्येक पीस 180 ml का था । गाड़ी मे कुल 571.92 लीटर शराब बलरामपुर से बरामद हुई है इस मामले में अपराधियों ने नए तरीके का प्रक्रिया अपनाई है|
कटिहार के एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने कहा अनुसंधान में हमलोग देख रहे हैं कि गाड़ी खरीदी ही गई है अवैध धंधे के लिए..
दोनों मामलों में हमलोग बेकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज पता कर रहे हैं बलरामपुर के मामले में ड्राइवर की गिरफ्तारी भी हो गई है बांकी लोगों को हमने चिन्हित भी कर लिया है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी । सीमावर्ती क्षेत्र या जिला से हमको ऐसी सूचना मिल रही है कुछ एविडेन्स मिले हैं जहाँ से शराब लायी जा रही थी हमलोग सीमावर्ती जिले के संपर्क में हैं जैसे ही हमलोग का सूत्र है इनफार्मेशन मिलेगी हमलोग वहां भी बरामदगी करने का प्रयास करेंगे और गिरफ्तारी करने का प्रयास करेंगे..
©www.katiharmirror.com
नई गाड़ी इसका रजिस्ट्रेशन नम्बर टेम्पोरी लिया गया है |
दूसरी बड़ी बरामदगी हुई है बलरामपुर थानाक्षेत्र में SH 98 में पेटोल पम्प के पास हुई है इसमें एक उजले रंग की पिकअप भान है जिसमें नए तरीके से ऊपर चावल भरे हुए बोरे लदे हुए थे और नीचे रोयाल स्टैग के 312 बोतल 750 ml और 192 केन किंग फिसर प्रीमियम बियर का 500 ml का और 1344 पीस ऑफिसर च्वाइस विस्की का जो प्रत्येक पीस 180 ml का था । गाड़ी मे कुल 571.92 लीटर शराब बलरामपुर से बरामद हुई है इस मामले में अपराधियों ने नए तरीके का प्रक्रिया अपनाई है|
कटिहार के एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने कहा अनुसंधान में हमलोग देख रहे हैं कि गाड़ी खरीदी ही गई है अवैध धंधे के लिए..
दोनों मामलों में हमलोग बेकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज पता कर रहे हैं बलरामपुर के मामले में ड्राइवर की गिरफ्तारी भी हो गई है बांकी लोगों को हमने चिन्हित भी कर लिया है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी । सीमावर्ती क्षेत्र या जिला से हमको ऐसी सूचना मिल रही है कुछ एविडेन्स मिले हैं जहाँ से शराब लायी जा रही थी हमलोग सीमावर्ती जिले के संपर्क में हैं जैसे ही हमलोग का सूत्र है इनफार्मेशन मिलेगी हमलोग वहां भी बरामदगी करने का प्रयास करेंगे और गिरफ्तारी करने का प्रयास करेंगे..
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें