कटिहार/नीरज झा ;--बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कटिहार सदर अस्पताल में बदहवास रोती बिलखती माँ के आँसू पोछने का काम फिर एक बार किया है ।
पिछले कई दिनों से गरीब लाचार मां अपने जिगर के टुकड़े को सदर अस्पताल के बार्न विभाग में जिन्दी और मौत से जूझते देख रही थी की कटिहार सदर अस्पताल प्रशासन ने ब्लड चढ़ाने की बात कही गरीबी से तंग माँ के आँखों में सैलाब आगया और रो रो कर अपने जिगर के टुकड़े को बचाने की गुहार करने लगी |
यह जानकारी जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सुमन यादब, पवन पोद्दार विष्णु सनडियल देव शंकर झा को मिली कि एक गरीब माँ अपने नवालीक बेटे के ब्लड के लिए लोगों के सामने गिड़गिड़ा रही है कटिहार सदर अस्पताल पहुँच कर गरीब लाचार माँ को भरोसा दिलाया और बजरंग दल के उदामा रख्खा के कार्यकर्ता अनीस सिंह ने ओ पॉजिटिव ब्लड देकर मौत से लड़ रहे मिथुन की जिंदगी बचाने का प्रयास किया साथ ही जाती धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करना ही धर्म है बताया ।
©www.katiharmirror.com
पिछले कई दिनों से गरीब लाचार मां अपने जिगर के टुकड़े को सदर अस्पताल के बार्न विभाग में जिन्दी और मौत से जूझते देख रही थी की कटिहार सदर अस्पताल प्रशासन ने ब्लड चढ़ाने की बात कही गरीबी से तंग माँ के आँखों में सैलाब आगया और रो रो कर अपने जिगर के टुकड़े को बचाने की गुहार करने लगी |
यह जानकारी जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सुमन यादब, पवन पोद्दार विष्णु सनडियल देव शंकर झा को मिली कि एक गरीब माँ अपने नवालीक बेटे के ब्लड के लिए लोगों के सामने गिड़गिड़ा रही है कटिहार सदर अस्पताल पहुँच कर गरीब लाचार माँ को भरोसा दिलाया और बजरंग दल के उदामा रख्खा के कार्यकर्ता अनीस सिंह ने ओ पॉजिटिव ब्लड देकर मौत से लड़ रहे मिथुन की जिंदगी बचाने का प्रयास किया साथ ही जाती धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करना ही धर्म है बताया ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें