कटिहार/नीरज झा ---; उत्तरी अमदावाद के वार्ड नंबर 16 केंद्र संख्या 131के सेविका के खिलाफ ग्रामीणों ने एक जुट होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर कटिहार जिला अधिकारी पूनम से है लिखित शिकायत की गई है ।
16 नंबर वार्ड के ग्रामीणों और लाभुकों ने लिखित देकर आरोप लगाया है कि सेविका रूकिया खातून THR के पैसे उठाव कर सूखा राशन नही बांटती है साथ ही केंद पर बच्चे भी नही रहते यह खुलेआम किया जाता है विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के साथ साथ ही सेविका पर आपराधिक मामले दर्ज है इसकी भी जाँच कराने की माँग की गई है
©www.katiharmirror.com
16 नंबर वार्ड के ग्रामीणों और लाभुकों ने लिखित देकर आरोप लगाया है कि सेविका रूकिया खातून THR के पैसे उठाव कर सूखा राशन नही बांटती है साथ ही केंद पर बच्चे भी नही रहते यह खुलेआम किया जाता है विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के साथ साथ ही सेविका पर आपराधिक मामले दर्ज है इसकी भी जाँच कराने की माँग की गई है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें