कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:-- कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत में एक सप्ताह पूर्व हुई दो बाइक लूट मामले में बरारी पुलिस ने लूटी गई एक बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । बरारी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शिव कुमार गुप्ता पिता शशिनाथ गुप्ता साकिन बड़ी भैसदीरा को गिरफ्तार किया गया है ।
आगे बताया कि दो बाइक की लूट मामले में बरारी पुलिस चैलेंज के रूप में लेकर गुप्त सूचना के आधार पर बरारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैसदीरा से बरारी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, एसआई रामनाथ भगत के द्वारा लगातार छापेमारी कर एक काले रंग का हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस एवं एक सेमसंग मोबाइल जे सेवन बरामद किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि बरारी कोढ़ा कुरसेला क्षेत्र से लेकर मरंगा पूर्णिया तक मोटरसाइकिल चोर का गिरोह सक्रिय है जिसका उद्भेदन जल्द कर दिया जाएगा ।
©www.katiharmirror.com
आगे बताया कि दो बाइक की लूट मामले में बरारी पुलिस चैलेंज के रूप में लेकर गुप्त सूचना के आधार पर बरारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैसदीरा से बरारी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, एसआई रामनाथ भगत के द्वारा लगातार छापेमारी कर एक काले रंग का हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस एवं एक सेमसंग मोबाइल जे सेवन बरामद किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि बरारी कोढ़ा कुरसेला क्षेत्र से लेकर मरंगा पूर्णिया तक मोटरसाइकिल चोर का गिरोह सक्रिय है जिसका उद्भेदन जल्द कर दिया जाएगा ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें