कटिहार/नीरज झा ;---कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड स्थित बबूलबन्ना उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गंगा नदी के कटाव से जलमगन हो गया | विद्यालय के चार कमरे पूरी तरह गंगा के कटाव से कटकर गंगा में समा गये|
ग्रामीणों के सामने विद्यालय गंगा में विलीन होने के कारण गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है और गांव के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है| गांव के ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन की सोचने लगे हैं |
गौरतलब है इसके पूर्व भी इस इलाके के कई विद्यालय गंगा में समा चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कटाव रोधी कार्य इस इलाके में पूरा नहीं हुआ है जिससे अमदाबाद प्रखंड के कई गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है|
©www.katiharmirror.com
ग्रामीणों के सामने विद्यालय गंगा में विलीन होने के कारण गांव में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है और गांव के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है| गांव के ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन की सोचने लगे हैं |
गौरतलब है इसके पूर्व भी इस इलाके के कई विद्यालय गंगा में समा चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कटाव रोधी कार्य इस इलाके में पूरा नहीं हुआ है जिससे अमदाबाद प्रखंड के कई गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें