कटिहार/नीरज झा:-- जमीन खरीद विक्री के रुपयों के लेनदेन पर दो बाइक सवार युवकों को भीड़ ने बनाया बंधक कर पीटने का वायरल वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने के वाद सभी सकते में आगये ।
बताया जाता है कि बीती रात कमरे में बंद कर बाइक सवार दो युवक बिजली और अजय यादव को जो मनसाही थाना क्षेत्र के बरबिट्टा गांव में मार पीट की गई और वारदात का वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया ।साथ ही ग्रामीण ने बंधक बनाकर पहले पीटा और फिर स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाया गया ।
पिटायी के दौरान बंधक बने युवको के हाथ में पिस्टल थमा कर वीडियो भी बनाया गया इस मामले कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा मनसाही थानांतर्गत बरबिटा गांव में तथाकथित दो अपराधी के साथ मो0 यासीन और अन्य लोगो के द्वारा मारपीट करने का जानकारी मिली है पुलिस स्वता ही संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अन्य लोगो की पहचान कर कानूनी कार्यवाही कर रही है|
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि बीती रात कमरे में बंद कर बाइक सवार दो युवक बिजली और अजय यादव को जो मनसाही थाना क्षेत्र के बरबिट्टा गांव में मार पीट की गई और वारदात का वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया ।साथ ही ग्रामीण ने बंधक बनाकर पहले पीटा और फिर स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करवाया गया ।
पिटायी के दौरान बंधक बने युवको के हाथ में पिस्टल थमा कर वीडियो भी बनाया गया इस मामले कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा मनसाही थानांतर्गत बरबिटा गांव में तथाकथित दो अपराधी के साथ मो0 यासीन और अन्य लोगो के द्वारा मारपीट करने का जानकारी मिली है पुलिस स्वता ही संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अन्य लोगो की पहचान कर कानूनी कार्यवाही कर रही है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें