कटिहार/नीरज झा ;--कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के बोलिया गांव की रहने बाली मो० रइड पिता भीखन खा पर प्रेम प्रसंग मामले में गायब लड़की के परिजनों ने मनिहारी थाने मे मो0 रइस पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था ।
पीड़िता के भाई की माने तो परिजनों के सहयोग से मनिहारी पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को पकड़ कर थाने ले आई । मौका देख आरोपी रईस मनिहारी थाने से फरार हो गया जिसको लेकर लड़की के परिजनो ने मनिहारी थाने मे हंगामा करने लगे और आरोप लगाया कि पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया गया है
। इस मामले को लेकर मनिहारी एसडीपीओ ने कहा हम लोगो ने तुरित कार्यवाही कर छात्रा को बरामद की गई थी अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की गई थी }जानकारी मिली है पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त भाग गया है हम लोग जाँच कर रहे है जो भी दोषी होगे उनके विरुद्ध सशक्त कार्यवाही की जायेगी । पुनह आरोपी की उसकी गिरफ्तारी के लिए अपर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व मैं एक टीम का गठन किया गया है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
©www.katiharmirror.com
पीड़िता के भाई की माने तो परिजनों के सहयोग से मनिहारी पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को पकड़ कर थाने ले आई । मौका देख आरोपी रईस मनिहारी थाने से फरार हो गया जिसको लेकर लड़की के परिजनो ने मनिहारी थाने मे हंगामा करने लगे और आरोप लगाया कि पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया गया है
। इस मामले को लेकर मनिहारी एसडीपीओ ने कहा हम लोगो ने तुरित कार्यवाही कर छात्रा को बरामद की गई थी अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की गई थी }जानकारी मिली है पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त भाग गया है हम लोग जाँच कर रहे है जो भी दोषी होगे उनके विरुद्ध सशक्त कार्यवाही की जायेगी । पुनह आरोपी की उसकी गिरफ्तारी के लिए अपर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व मैं एक टीम का गठन किया गया है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें