कटिहार/नीरज झा :-- कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज की रहने वाली लेडी सिंघम के नाम से मसहूर हो चुकी सोनी देवी पर उसके अपने पति सुधीर कुमार सिंह ने मनिहारी थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी से जान की रक्षा की गुहार लगाया है।
साथ ही लेडी सिंघम के परोसी निर्मली सिंह ने भी 20 अगस्त 2019 को मनिहारी थाने में एक लिखित आवेदन देकर अपने उपर भूजाली से सर पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने मार पीट करने तथा लूट पाट करने का लेडी सिंघम सोनी देवी के पुत्र सोनल सिंह पर रड से मारकर कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मनिहारी थाना में लिखित आवेदन दिया है लेकिन कई दिन बीत जाने के वाद भी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं मगर मनिहारी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे निर्मली सिंह का पूरा परिवार इन दिनों लेडी सिंघम सोनी देवी के आतंक से काफी भयभीत एवं डरी सहमी हुई है।
©www.katiharmirror.com
साथ ही लेडी सिंघम के परोसी निर्मली सिंह ने भी 20 अगस्त 2019 को मनिहारी थाने में एक लिखित आवेदन देकर अपने उपर भूजाली से सर पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने मार पीट करने तथा लूट पाट करने का लेडी सिंघम सोनी देवी के पुत्र सोनल सिंह पर रड से मारकर कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मनिहारी थाना में लिखित आवेदन दिया है लेकिन कई दिन बीत जाने के वाद भी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं मगर मनिहारी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे निर्मली सिंह का पूरा परिवार इन दिनों लेडी सिंघम सोनी देवी के आतंक से काफी भयभीत एवं डरी सहमी हुई है।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें