कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--- कटिहार के बरारी थाना के सेमापुर ओपी क्षेत्र मे कारी कोशी नदी मे आई भीषण बाढ़ का पानी त्रिलोकी मंडल के परिवार पर कहर बन कर टूटा ।
बाढ़ का पानी मोहना चांदपुर के कुंडी गांव के अगल-बगल मे जमा होने से त्रिलोकी मंडल अपनी पत्नी निशा देवी के साथ ऊंचे स्थानो को तलाशने में जुटे हुए थे की 2 वर्षीय पीयूष मंडल घर के बगल में खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में गिरने से मौत हो गयी जब तक परिवार के लोगो ने खोज विन करते काफी लेट हो चुका था । इस घटना की जानकारी बरारी अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार को दी गई बरारी अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच कर उचित कार्यवाही की बात कह रहे है ।
©www.katiharmirror.com
बाढ़ का पानी मोहना चांदपुर के कुंडी गांव के अगल-बगल मे जमा होने से त्रिलोकी मंडल अपनी पत्नी निशा देवी के साथ ऊंचे स्थानो को तलाशने में जुटे हुए थे की 2 वर्षीय पीयूष मंडल घर के बगल में खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में गिरने से मौत हो गयी जब तक परिवार के लोगो ने खोज विन करते काफी लेट हो चुका था । इस घटना की जानकारी बरारी अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार को दी गई बरारी अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच कर उचित कार्यवाही की बात कह रहे है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें