कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी-कटिहार बरौनी रेल खंड के बरारी के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन और बखरी स्टेशन के बीच मरघिया फुटानी हाट के समीप रेलवे ट्रेक के समीप एक करीब 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव अर्धनग्नावस्था में मिलेने से सनसनी फैल गयी ।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के आरपीएफ ने उक्त महिला को गुरुवार सुबह ट्रेक के समीप अर्ध नग्नावस्था में देख इसकी सूचना आरपीएफ ने बरारी थाना को दिया मौके पर बरारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
अज्ञात महिला की शव नग्नावस्था में रहने से आशंका जताई जा रही हैं कि उक्त महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और हत्या कर फेंक दिया गया है। अज्ञात महिला के लाश के समीप कपड़े के का एक थैला मिला है जिनमे सत्तू और दो ग्लास भी है हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के बारे का अब तक कोई जानकारी पुलिस को प्राप्त नही हुई है।
©www.katiharmirror.com
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के आरपीएफ ने उक्त महिला को गुरुवार सुबह ट्रेक के समीप अर्ध नग्नावस्था में देख इसकी सूचना आरपीएफ ने बरारी थाना को दिया मौके पर बरारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
अज्ञात महिला की शव नग्नावस्था में रहने से आशंका जताई जा रही हैं कि उक्त महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और हत्या कर फेंक दिया गया है। अज्ञात महिला के लाश के समीप कपड़े के का एक थैला मिला है जिनमे सत्तू और दो ग्लास भी है हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के बारे का अब तक कोई जानकारी पुलिस को प्राप्त नही हुई है।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें