कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--देवघर से पूर्णिया गुलाबबाग के लिए लाया जा रहा चावल लदी ट्रक को पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर ट्रक पर लदा चावल गायब कर देने का मामला सामने आया । धरती धन कंपनी का करीब 1280 पैकेट चावल 12 अगस्त को गायब होने की सूचना कटिहार के बरारी पुलिस को दी गई थी|
बरारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी कटिहार जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को देकर जाँच शुरू की जिसमें कोढा थाना के पोठिया ओपी और बरारी थाना के सहयोग से सघन छापेमारी की गई । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी मडवा पंचायत गांव के वकील चौधरी के गोदाम में छापेमारी कर 650 बोरी चावल बरामद किया दूसरी जगह पोठिया ओपी थाना के डूमर बाजार में छापेमारी कर रणधीर चौधरी के गोदाम से 400 बोरी चावल बरामद किया गया छापेमारी अभी भी की जा रही है देवघर के कुंडी थाना में श्री गुरु एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अनिल रामानी द्वारा पूर्णिया के ट्रक मालिक चंदन कुमार सिंह वह उसके चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें बरारी थाना के रहने वाले छोटू साह सहित अन्य तीन व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई है ।पुलिस जाँच कर रही है इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है इसका भी उद्भेदन किया जाय|
©www.katiharmirror.com
बरारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी कटिहार जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को देकर जाँच शुरू की जिसमें कोढा थाना के पोठिया ओपी और बरारी थाना के सहयोग से सघन छापेमारी की गई । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी मडवा पंचायत गांव के वकील चौधरी के गोदाम में छापेमारी कर 650 बोरी चावल बरामद किया दूसरी जगह पोठिया ओपी थाना के डूमर बाजार में छापेमारी कर रणधीर चौधरी के गोदाम से 400 बोरी चावल बरामद किया गया छापेमारी अभी भी की जा रही है देवघर के कुंडी थाना में श्री गुरु एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अनिल रामानी द्वारा पूर्णिया के ट्रक मालिक चंदन कुमार सिंह वह उसके चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें बरारी थाना के रहने वाले छोटू साह सहित अन्य तीन व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई है ।पुलिस जाँच कर रही है इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है इसका भी उद्भेदन किया जाय|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें