कटिहार/बलरामपुर/जगरनाथ दास :-- कटिहार के बलरामपुर मे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेहरु युवा केंद्र कटिहार के तत्वावधान में नेहरू युवा क्लब महिशाल के द्वारा जल श्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण को लेकर 3 दिवसीय कार्य शिविर का आयोजन किया गया |
जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप लेखापाल सज्जाद आलम अंसारी, कार्यक्रम कॉर्डिनेटर राहुल रंजन, जगन्नाथ दास ,दिव्या रानी सिन्हा, प्रवण कुमार दास, ने किया । साफ़ सफाई , वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया | जल श्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण कार्यक्रम की विधिवत लेखापाल श्री सज्जाद आलम अंसारी ने सभी युवाओं को संबोधन कर पौधारोपण करने का सही तरीका बताया साथ ही युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए अपने निगरानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन किया
| कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राहुल रंजन ने किया जिसमे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया | उक्त तीन दिवसीय कार्य शिविर में युवाओं ने सार्वजनिक हैंडपंप को हेलोजेन टेबलेट डाल कर दूषित पेयजल से पीने लायक बनाने के क्रम में शघन रूप से कार्य किया, तदोपरांत जल श्रोतों की साफ़ सफाई में तालाब किनारे जंगली गाज़र घास, प्लास्टिक एवं अन्य कचरों कि साफ़ सफाई का भी कार्यक्रम किया इस मौके पर संगीता कुमारी, रूपम कुमारी, नीतू कुमारी, बिजली कुमारी, संजीव कुमार, युवा क्लब एवं महिला मंडल के सदस्यगण भी उपास्थित थे |
©www.katiharmirror.com
जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप लेखापाल सज्जाद आलम अंसारी, कार्यक्रम कॉर्डिनेटर राहुल रंजन, जगन्नाथ दास ,दिव्या रानी सिन्हा, प्रवण कुमार दास, ने किया । साफ़ सफाई , वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी नेहरु युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया | जल श्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण कार्यक्रम की विधिवत लेखापाल श्री सज्जाद आलम अंसारी ने सभी युवाओं को संबोधन कर पौधारोपण करने का सही तरीका बताया साथ ही युवाओं को मार्गदर्शित करते हुए अपने निगरानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन किया
| कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राहुल रंजन ने किया जिसमे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया | उक्त तीन दिवसीय कार्य शिविर में युवाओं ने सार्वजनिक हैंडपंप को हेलोजेन टेबलेट डाल कर दूषित पेयजल से पीने लायक बनाने के क्रम में शघन रूप से कार्य किया, तदोपरांत जल श्रोतों की साफ़ सफाई में तालाब किनारे जंगली गाज़र घास, प्लास्टिक एवं अन्य कचरों कि साफ़ सफाई का भी कार्यक्रम किया इस मौके पर संगीता कुमारी, रूपम कुमारी, नीतू कुमारी, बिजली कुमारी, संजीव कुमार, युवा क्लब एवं महिला मंडल के सदस्यगण भी उपास्थित थे |
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें