कटिहार/नीरज झा :---पैक्स अध्यक्ष का चुनाव नवंबर 2019 को होना लगभग तय है जिसके लिए सभी प्रत्यासी अभी से ही अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पैक्स सदस्य (पैक्स मेम्बर) बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहे है । सोमवार को पैक्स सदस्य बनाने का आखरी तारीख होने के कारण कोढ़ा थाना क्षेत्र के मधुरा गाँव के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मामून रशीद पिता स्वर्गीय अजीमुद्दीन के पास पिछले चुनाव में इनके प्रतिद्वंदी रहे मोहम्मद कलाम पिता मोहम्मद मुल्तान अपने कई लोगो को लेकर पैक्स सदस्य बनाने पहुंचे थे आवेदन देने को लेकर आपसी विवाद होने से मामला थाने जा पहुँचा दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लिखित आवेदन देकर कई गंभीरआरोप एक दूसरे पर लगाकर थाने मे मामला दर्ज कराया है । इस मामले को लेकर कोड़ा थाना की पुलिस दोनों पक्षों का आवेदन पर जाँच करने की बात कह रही ।
बताते चले कि पैक्स अध्यक्ष का चुनाव मैं वोटिंग पैक्स सदस्य ही करते हैं और इसका लाभ सिर्फ पैक्स सदस्य ही ले सकते हैं इन्हीं कारणों से अपने खेमे के पैक्स सदस्य बनाने को लेकर वाद विवाद हुवा है साथ नए पैक्स मेंबर बनने के लिए वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के पास लिखित आवेदन करना होता है विवाद की मूल वजह यही देखी जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें