कटिहार/प्रभात कुमार/भारत स्काउट और गाइड बिहार राज्य के तत्वाधान में आयोजित राज्य पुरस्कार जाँच शिविर का आयोजन पूरे बिहार में किया जा रहा है । जिसमें भाग लेने के लिए कटिहार जिले के स्काउट सुपौल जिले के लिए जानकी एक्सप्रेस से रवाना हो गए ।
मीडिया प्रभारी सह जिला प्रशिक्षक परितोष कुमार सिंह ने बताया कि राज्य पुरस्कार जाँच शिविर के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा कटिहार जिले का केंद्र सुपौल दिया गया है । कटिहार जिले के जिला संगठन आयुक्त काशी प्रसाद चौहान को शिविर का प्रधान नियुक्त किया गया है जो बच्चों के साथ हीं स्काउट रोहित कुमार और परितोष कु. सिंह के साथ शिविर स्थल के लिए रवाना हुए । इस शिविर में सफलता हेतु जिला सचिव राकेश रौशन, राज्य प्रतिनिधि आशीष रंजन, राष्ट्रपति स्काउट रामबाबू, मयंक रॉय, इंडियन स्काउट गाइड फ़ेलोशिप कटिहार के सचिव दिनेश दुबे , किशोर कुमार , अजय कुमार, अर्चना रॉय, संगीता सिंह, सरोज कुमारी, संजय कुमार, हरिशंकर नायक के स्काउट मास्टर सत्य प्रकाश , निक्की, प्रिया, कंचन, आरती, प्रियंका आदि ने ढेरों शुभकामनाएं दी
©www.katiharmirror.com
मीडिया प्रभारी सह जिला प्रशिक्षक परितोष कुमार सिंह ने बताया कि राज्य पुरस्कार जाँच शिविर के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा कटिहार जिले का केंद्र सुपौल दिया गया है । कटिहार जिले के जिला संगठन आयुक्त काशी प्रसाद चौहान को शिविर का प्रधान नियुक्त किया गया है जो बच्चों के साथ हीं स्काउट रोहित कुमार और परितोष कु. सिंह के साथ शिविर स्थल के लिए रवाना हुए । इस शिविर में सफलता हेतु जिला सचिव राकेश रौशन, राज्य प्रतिनिधि आशीष रंजन, राष्ट्रपति स्काउट रामबाबू, मयंक रॉय, इंडियन स्काउट गाइड फ़ेलोशिप कटिहार के सचिव दिनेश दुबे , किशोर कुमार , अजय कुमार, अर्चना रॉय, संगीता सिंह, सरोज कुमारी, संजय कुमार, हरिशंकर नायक के स्काउट मास्टर सत्य प्रकाश , निक्की, प्रिया, कंचन, आरती, प्रियंका आदि ने ढेरों शुभकामनाएं दी
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें