बरारी/ नरेश चौधरी:--बरारी थाना के सूजापुर पंचायत के हटिया टोला निवासी अखिलेश यादव (40 वर्ष )का पानी में डूबने से मौत हो गयी |रविवार दिन के 12 बजे अपने भैस को लेकर पाल खिलाने बगल के बांडडा गांव में गये थे| लेकिन उन्हे क्या पता था यह भैस उनके जीवनलीला समाप्त कर देगा |
कुछ ऐसा ही हुआ जब वह भैस को लेकर वापस अपने घर लौटते समय एक छोटा नदी पार करने के दौरान भैस ओंर भैस पे बैठे अखिलेश यादव गड्डे में गिर पड़ा| गड्डे में ज्यादा पानी होने के कारण उनकी मौत हो गई| शाम होने के बाद उनके परिवार वाले उन्हें खोजने निकले लेकिन रात भर खोजबीन किया पर पता नही चला |
सोमवार के सुबह भंडारतल पंचायत के सरपंच खगेश यादव को सूचना मिली एक व्यक्ति का शव गहरे पानी में बह रहा है| शव को देखने के बाद मृतक अरिवलेश यादव के रूप में पहचान हुई और उनके घर वाले को इसकी सूचना दी ग्ई|
सूचना मिलते ही सूजापुर मुखिया भंडारतल मुखिया.के साथ मृतक के परिजन लोग पहुँचे पहुँचने के बाद तुरंत बरारी केे सीओ और बरारी थाना को इसकी सूचना दिया गया सूचना मिलते ही बरारी सीओं और बरारी थाना घटना स्थल पर पहुँचे पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटगई मृतक के परिवार वाले का रो रोकर बुराहाल है
©www.katiharmirror.com
कुछ ऐसा ही हुआ जब वह भैस को लेकर वापस अपने घर लौटते समय एक छोटा नदी पार करने के दौरान भैस ओंर भैस पे बैठे अखिलेश यादव गड्डे में गिर पड़ा| गड्डे में ज्यादा पानी होने के कारण उनकी मौत हो गई| शाम होने के बाद उनके परिवार वाले उन्हें खोजने निकले लेकिन रात भर खोजबीन किया पर पता नही चला |
सोमवार के सुबह भंडारतल पंचायत के सरपंच खगेश यादव को सूचना मिली एक व्यक्ति का शव गहरे पानी में बह रहा है| शव को देखने के बाद मृतक अरिवलेश यादव के रूप में पहचान हुई और उनके घर वाले को इसकी सूचना दी ग्ई|
सूचना मिलते ही सूजापुर मुखिया भंडारतल मुखिया.के साथ मृतक के परिजन लोग पहुँचे पहुँचने के बाद तुरंत बरारी केे सीओ और बरारी थाना को इसकी सूचना दिया गया सूचना मिलते ही बरारी सीओं और बरारी थाना घटना स्थल पर पहुँचे पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटगई मृतक के परिवार वाले का रो रोकर बुराहाल है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें