कटिहार/नीरज झा :--पुलिस को पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने का वीडियो आपने बहुत वार देखा और सुना होगा लेकिन पुलिस के द्वारा पैसे नही रहने पर अपने खुद के कमाई के पैसे पॉकेट से निकाल कर देते नही देखा और सुना होगा ।
यह कोई फ़िल्म की कहानी नही यह वाक्या कटिहार यातायात पुलिस ने की है जहाँ कटिहार के यातायात थाना के समीप लगातार आम लोगों की सुरक्षा को लेकर हेलमेट चेकिंग की जाती रहती है लेकिन जाँच के दौरान बैंक कर्मी युवक को भी बिना हेलमेट के पकड़ कर गया थाना लाया गया। जहाँ 300 का सरकारी चलान काटा गया, जो इसे भुगतान करने में असमर्थ बताया और लगातार छोड़ देने की गुहार करता रहा |
लेकिन यातायात थाना प्रभारी प्रेम कुमार सिंह ने अपने पॉकेट से 300 रुपया देकर सरकारी चालान भरने को कहा तब कहि गाड़ी ले जाने दी गई । आरोपी बैंक कर्मी ने थानेदार से पैसे लेकर सरकारी चलान भरकर अपनी बाइक के साथ रवाना हुआ। लेकिन प्रेम कुमार युवक ईमानदार था देर शाम पैसे देकर चला गया |अभी भी इमानदारी देश दुनिया में है
©www.katiharmirror.com
यह कोई फ़िल्म की कहानी नही यह वाक्या कटिहार यातायात पुलिस ने की है जहाँ कटिहार के यातायात थाना के समीप लगातार आम लोगों की सुरक्षा को लेकर हेलमेट चेकिंग की जाती रहती है लेकिन जाँच के दौरान बैंक कर्मी युवक को भी बिना हेलमेट के पकड़ कर गया थाना लाया गया। जहाँ 300 का सरकारी चलान काटा गया, जो इसे भुगतान करने में असमर्थ बताया और लगातार छोड़ देने की गुहार करता रहा |
लेकिन यातायात थाना प्रभारी प्रेम कुमार सिंह ने अपने पॉकेट से 300 रुपया देकर सरकारी चालान भरने को कहा तब कहि गाड़ी ले जाने दी गई । आरोपी बैंक कर्मी ने थानेदार से पैसे लेकर सरकारी चलान भरकर अपनी बाइक के साथ रवाना हुआ। लेकिन प्रेम कुमार युवक ईमानदार था देर शाम पैसे देकर चला गया |अभी भी इमानदारी देश दुनिया में है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें