कटिहार/नीरज झा :--- फलका थाना क्षेत्र के चंद कदम की दूरी पर वर्षो से पकड़िया दुर्गा स्थान समीप शराब का काला कारोवार करने वाले कुनकुन सिंह के घर पुलिस ने छापामारी कर देसी शराब बरामद होने से फलका थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।
राजनीतिक रसूख रखने वाले पूर्व सरपंच के भाई कुनकुन सिंह को फलका पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तारी कर लिया । नाम नही छापने की शर्त पर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा शाम सात बजे लेकर 10 बजे रात तक पुलिस विदेशी शराब के साथ साथ कई आपत्तिजनक समान बरामद किया गया लेकिन FIR मे इस मामले का कोई भी जिक्र नही किया गया है सारा मामला खत्म कर दिया।
बताया जाता है कि शराब तस्कर कुनकुन सिंह के चचरे भाई गाजो सिंह फलका थाना की गाड़ी चालक के रूप में कार्यरत है साथ ही फलका थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के करीबी माने जाते है । इस मामले को लेकर कटिहार के पुलिस कप्तान विकाश कुमार ने कहा जाँच की जाएगी अगर जाँच मे दोषी पाया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी ।
©www.katiharmirror.com
राजनीतिक रसूख रखने वाले पूर्व सरपंच के भाई कुनकुन सिंह को फलका पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तारी कर लिया । नाम नही छापने की शर्त पर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा शाम सात बजे लेकर 10 बजे रात तक पुलिस विदेशी शराब के साथ साथ कई आपत्तिजनक समान बरामद किया गया लेकिन FIR मे इस मामले का कोई भी जिक्र नही किया गया है सारा मामला खत्म कर दिया।
बताया जाता है कि शराब तस्कर कुनकुन सिंह के चचरे भाई गाजो सिंह फलका थाना की गाड़ी चालक के रूप में कार्यरत है साथ ही फलका थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के करीबी माने जाते है । इस मामले को लेकर कटिहार के पुलिस कप्तान विकाश कुमार ने कहा जाँच की जाएगी अगर जाँच मे दोषी पाया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें