कटिहार/नीरज झा:--कटिहार मे लगातार बारिश होने के साथ साथ नेपाल से छोड़ें गए पानी से कदवा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है । 2017 मे विनाश कारी बाढ़ के पानी से भारी तवाही होने के कारण कदवा वासी डरे सहमे हुये है कदवा प्रखंड के काली मंदिर के समीप डायवर्शन में पानी चढ़ने के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई यात्रा कर रहे यात्रियों में आने जाने में घबराहट महसूस करने लगे कुछ ही देर में पानी तेजी गति से बाढ़ का पानी डायवर्शन होते सड़क पर पहुंच गया है इस की सूचना कटिहार प्रशासन को मिलते ही बारसोई के एसडीएम संदीप कुमार,
कटिहार एसपी विकाश कुमार कटिहार जिला अधिकारी पूनम कदवा थाना अध्यक्ष के सतह साथ विभाग के वरीय अधिकारी शिवगंज पहुँच कर सनोली पूर्णिया मुख्य सड़क किसी तरह बाढ़ के पानी से क्षति ना हो इसके लिए कैंप किए हुए हैं। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें