कटिहार/नीरज झा;--कटिहार के समेली, पोटिया ओपी क्षेत्र के डूमर पोटिया मुख्य सड़क मार्ग पर अपराधियों ने हथियार सटा कर बाइक लूट ली ।
किशनगंज के बहादुरगंज में बंधन बैंक में कार्यरत है अपने घर नवाबगंज डुमरिया आने के क्रम में देर रात अपराधियों ने
समेली प्रखंड के डुमरिया ग्राम निवासी बमबम कुमार पिता स्वर्गीय गिरधारी शर्मा की हथियार के बल हीरो होंडा की डीलक्स बाइक बीआर 39 टी 9860 हथियार के बल लूट ली तथा बमबम कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही पोठिया सहायक अवर निरीक्षक संजीव पासवान, अरुण सिंह, सदल बल पहुंचकर घटना की जानकारी ली खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है
©www.katiharmirror.com
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
किशनगंज के बहादुरगंज में बंधन बैंक में कार्यरत है अपने घर नवाबगंज डुमरिया आने के क्रम में देर रात अपराधियों ने
समेली प्रखंड के डुमरिया ग्राम निवासी बमबम कुमार पिता स्वर्गीय गिरधारी शर्मा की हथियार के बल हीरो होंडा की डीलक्स बाइक बीआर 39 टी 9860 हथियार के बल लूट ली तथा बमबम कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही पोठिया सहायक अवर निरीक्षक संजीव पासवान, अरुण सिंह, सदल बल पहुंचकर घटना की जानकारी ली खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें