कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी ;--कटिहार के बरारी थाना अंतर्गत भंडारतल बांध रोड पार करते समय भंडारतल पंचायत के मुसहरी टोला गांव के 70 वर्षीय फुदकी देवी की मोटर साइकिल सवार के चपेट मैं आने से फुदकी देवी घायल हो गयी जिससे उनका बाया पैर टूट गया ।
स्थानीय लोगो और ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को बरारी रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा दिया गया है वही स्थानीय लोगो ने बाइक सवार की बाइक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में कर ली है |बाइक सवार के रूप में मरघिया पंचायत फुल्का वारी गांव के निवासी अब्दुल हकीम पिता नूर मोहम्मद के रूप में कई गयी जो अपने पुत्री को ससुराल विदाई कराकर अपने घर फुल्का बारी मरघिया जा रहा था इस बीज बाइक ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया गया ।
इस मौके पर मरघिया मुखिया निमातूर मरधिया सरपंच पूर्व बरारी उप मुखिया धनजीत यादव बरारी प्रखंड के उप प्रमुख राजीब कुमार भारती इस मौके पर मौजूद रहे
©www.katiharmirror.com
स्थानीय लोगो और ग्रामीणों के सहयोग से घायल महिला को बरारी रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा दिया गया है वही स्थानीय लोगो ने बाइक सवार की बाइक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में कर ली है |बाइक सवार के रूप में मरघिया पंचायत फुल्का वारी गांव के निवासी अब्दुल हकीम पिता नूर मोहम्मद के रूप में कई गयी जो अपने पुत्री को ससुराल विदाई कराकर अपने घर फुल्का बारी मरघिया जा रहा था इस बीज बाइक ने बुजुर्ग महिला को कुचल दिया गया ।
इस मौके पर मरघिया मुखिया निमातूर मरधिया सरपंच पूर्व बरारी उप मुखिया धनजीत यादव बरारी प्रखंड के उप प्रमुख राजीब कुमार भारती इस मौके पर मौजूद रहे
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें