कटिहार/ प्राणपुर:कटिहार के प्राणपुर मे नेहरू युवा केंद्र कटिहार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम के तहत पड़ोस युवा सांसद एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन प्राणपुर प्रखंड के सुकून ग्रामीण विकास सेवा संस्थान, नाथनगर में किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक श्री राजा राम महतो एवं संचालन नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक राहुल रंजन और नेशनल युथ वालंटियर आतिश कुमार दीपांकर ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री राजा राम महतो ने योग के महत्व को युवाओ के बीच बताया एवं प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर राहुल रंजन ने योग को अपने भारत की विरासत और योग के प्रति जागरूकता को समाज में फैलने में युवा पीढ़ी की अहम् भूमिका के बारे में लोगो को बताया ।
नेशनल युथ वालंटियर आतिश कुमार दीपांकर के द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन,प्राणायाम का अभ्यास युवाओ को कराया गया और नित्यदिन योग करने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मिथलेश कुमार और सचिव आकाश रोशन के साथ साथ क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे स्थानीय युवागण बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। और कार्यक्रम को सफल बनाया
©www.katiharmirror.com
जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक श्री राजा राम महतो एवं संचालन नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक राहुल रंजन और नेशनल युथ वालंटियर आतिश कुमार दीपांकर ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री राजा राम महतो ने योग के महत्व को युवाओ के बीच बताया एवं प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर राहुल रंजन ने योग को अपने भारत की विरासत और योग के प्रति जागरूकता को समाज में फैलने में युवा पीढ़ी की अहम् भूमिका के बारे में लोगो को बताया ।
नेशनल युथ वालंटियर आतिश कुमार दीपांकर के द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन,प्राणायाम का अभ्यास युवाओ को कराया गया और नित्यदिन योग करने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मिथलेश कुमार और सचिव आकाश रोशन के साथ साथ क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे स्थानीय युवागण बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। और कार्यक्रम को सफल बनाया
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें