कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी--कटिहार के बरारी प्रखंड के विभिन्य गांवो मे नवनिर्वाचित सांसद दुलाल चंद गोस्वामी का अभिनंदन समारोह फुल माला पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा की बरारी की जनता ने प्यार से हमको जीता कर दिल्ली भेजा है।मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि यह जीत सभी धर्म के लोगों की जीत है। बरारी धर्म की नगरी है।यहा का विकास बहुत ही जरुरी है ।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह एवं भाजपा अध्यक्ष महेश कुमार के संयुत्त अध्यक्षता में एनडीए के कार्यकर्ता ने नवनिर्वाचित सांसद दुलाल चंद गोस्वामी का अभिनंदन समारोह गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष के निज निवास स्थान गांधी ग्राम पर,बरारी हाट स्थित भगवती मंदिर,लक्ष्मीपुर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा,बड़ी भैसदिरा शत्रुध्न सिंह के निज निवास पर, भण्डारतल स्थित माता मुखों कौर संपतो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा में,राजपाखर चौक,उचला चौक,गूंजरा हाट,काबर चौक,सकरेली मधुबनी चौक,दुर्गापुर कुशवाहा टोला एवं सुखासन हाट शीशिया में किया गया|
©www.katiharmirror.com
इस अवसर पर सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा की बरारी की जनता ने प्यार से हमको जीता कर दिल्ली भेजा है।मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि यह जीत सभी धर्म के लोगों की जीत है। बरारी धर्म की नगरी है।यहा का विकास बहुत ही जरुरी है ।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह एवं भाजपा अध्यक्ष महेश कुमार के संयुत्त अध्यक्षता में एनडीए के कार्यकर्ता ने नवनिर्वाचित सांसद दुलाल चंद गोस्वामी का अभिनंदन समारोह गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष के निज निवास स्थान गांधी ग्राम पर,बरारी हाट स्थित भगवती मंदिर,लक्ष्मीपुर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा,बड़ी भैसदिरा शत्रुध्न सिंह के निज निवास पर, भण्डारतल स्थित माता मुखों कौर संपतो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा में,राजपाखर चौक,उचला चौक,गूंजरा हाट,काबर चौक,सकरेली मधुबनी चौक,दुर्गापुर कुशवाहा टोला एवं सुखासन हाट शीशिया में किया गया|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें