कटिहार/बलिया बेलोन/नीरज झा:--कटिहार मे अपराधियो को पुलिस का भय मानो खत्म सा होगया है दिन दहाड़े कटिहार के बलिया बेलोन थाना के उनासो पंचगाछी में ग्रामीणों ने हत्या करने आये अपराधी को पकड़ कर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है ।
बताया जाता है कि बलिया बेलोन थाना अंतर्गत सुंदर गाछी मीनापुर मैं मोहम्मद औरंगजेब उर्फ पप्पू की हत्या की नियत से अपराधियों ने हमला करना चाहा औरंगजेब उर्फ पप्पू हमलावरों को देखकर हल्ला करते हुए अपने घर की तरफ भाग गया स्थानीय लोगो ने हल्ला सुनते ही चारों तरफ़ से लोग पकड़ने के लिये दौड़ने लगे ग्रामीणों को देख 3 अपराधी अपनी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे लेकिन वही एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसका नाम मोहम्मद साहेब पिता अनामुल ग्राम सनकतरा का बताया जा रहा है । स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना बलिया बिलोन थाना को दिया गया सूचना मिलते ही बलिया बिलोन थाना अपने दल बल के साथ सुंदर गाछी मीनापुर पहुंचकर अपराधी को अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ कर रही है । अपराधी के पास से एक पिस्टल और बिना नंबर की टीवीएस अपाची बाइक बरामद किया गया ।
बलिया बेलोन पुलिस भागे तीन अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापा मारी कर रही है
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि बलिया बेलोन थाना अंतर्गत सुंदर गाछी मीनापुर मैं मोहम्मद औरंगजेब उर्फ पप्पू की हत्या की नियत से अपराधियों ने हमला करना चाहा औरंगजेब उर्फ पप्पू हमलावरों को देखकर हल्ला करते हुए अपने घर की तरफ भाग गया स्थानीय लोगो ने हल्ला सुनते ही चारों तरफ़ से लोग पकड़ने के लिये दौड़ने लगे ग्रामीणों को देख 3 अपराधी अपनी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहे लेकिन वही एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसका नाम मोहम्मद साहेब पिता अनामुल ग्राम सनकतरा का बताया जा रहा है । स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना बलिया बिलोन थाना को दिया गया सूचना मिलते ही बलिया बिलोन थाना अपने दल बल के साथ सुंदर गाछी मीनापुर पहुंचकर अपराधी को अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ कर रही है । अपराधी के पास से एक पिस्टल और बिना नंबर की टीवीएस अपाची बाइक बरामद किया गया ।
बलिया बेलोन पुलिस भागे तीन अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापा मारी कर रही है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें