कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :---बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर गुरूवार सुबह स्नान के दौरान पुर्णिया के रहने वाले पच्चीस वर्षीय युवक की डूबने के दूसरे दिन भी तलाश जारी रहा समाचार प्रेषण तक स्थानीय प्रशासन के द्वारा गोताखोर के माध्यम से शव की तलाशी कराई जा रही है|
जानकारी के अनुसार पुर्णिया के के नगर थाना अन्तर्गत झुनीकाला, पोठिया निवासी छेदी यादव का इकलौता पुत्र विक्रम कुमार गत बुधवार को गंगा घाट के समीप के उचला गांव मे एक बारात मे शरीक होने आया था गुरूवार सुबह विदाई के उपरात वह अपने अन्य दो साथियो के साथ मोटरसाईकिल से काढ़ागोला गंगा घाट पहुंचकर स्नान करने के लिए नाव पर चढ़कर पानी मे छलांग लगा दिया |
गहरे पानी होने के वजह से वह डूब गया वही उसके साथ धर्मेन्द्र कुमार नामक एक युवक भी कूदा था जो डूबने से बाल बाल बच गया इधर घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, अंचल निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, राजस्वर कर्मचारी संजय संजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षित गोताखोर मु शमीम, मु खबीर सहित दर्जन भर खोताखोर मोटरवोट के द्वारा पुरे दिन शव की तलाशी जारी रहा लेकिन अब तक बरामद नही हो पाया इधर इस घटना से उसके माता पिता सहित परिजनो मे रो रोकर बुराहाल है
©www.katiharmirror.com
जानकारी के अनुसार पुर्णिया के के नगर थाना अन्तर्गत झुनीकाला, पोठिया निवासी छेदी यादव का इकलौता पुत्र विक्रम कुमार गत बुधवार को गंगा घाट के समीप के उचला गांव मे एक बारात मे शरीक होने आया था गुरूवार सुबह विदाई के उपरात वह अपने अन्य दो साथियो के साथ मोटरसाईकिल से काढ़ागोला गंगा घाट पहुंचकर स्नान करने के लिए नाव पर चढ़कर पानी मे छलांग लगा दिया |
गहरे पानी होने के वजह से वह डूब गया वही उसके साथ धर्मेन्द्र कुमार नामक एक युवक भी कूदा था जो डूबने से बाल बाल बच गया इधर घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, अंचल निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, राजस्वर कर्मचारी संजय संजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षित गोताखोर मु शमीम, मु खबीर सहित दर्जन भर खोताखोर मोटरवोट के द्वारा पुरे दिन शव की तलाशी जारी रहा लेकिन अब तक बरामद नही हो पाया इधर इस घटना से उसके माता पिता सहित परिजनो मे रो रोकर बुराहाल है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें