कटिहार/नीरज झा ---कटिहार जिले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार आदेश पर सघन छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है छापामारी अभियान एंव सघन गस्ती के क्रम में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार तीन युवको को दो देशी कट्टा एंव तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया
इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान मनिहारी डीएसपी एमएसएच फाखरी ने कहा कि ये तीनों युवक अमदाबाद थाना के टोपरा के रहने वाले युवक हैं अपराधिक इतिहास अब तक नही रहा है हलांकि इनके बारे में छान बीन की जा रही हैं इनके पास से दो देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस एंव तीन मोबाइल बरामद हुआ हैं अभी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है जरूरत पड़ने पर रिमांड पर भी लिया जाएगा
©www.katiharmirror.com
इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान मनिहारी डीएसपी एमएसएच फाखरी ने कहा कि ये तीनों युवक अमदाबाद थाना के टोपरा के रहने वाले युवक हैं अपराधिक इतिहास अब तक नही रहा है हलांकि इनके बारे में छान बीन की जा रही हैं इनके पास से दो देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस एंव तीन मोबाइल बरामद हुआ हैं अभी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है जरूरत पड़ने पर रिमांड पर भी लिया जाएगा
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें