कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी ;-- कटिहार के बरारी प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के वार्ड 8 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अनारकली चकला चूल्हाई साह के घर से आनंदी मंडल के घर तक बनाने वाली पीसीसी ढलाई को ग्रामीणों के द्वारा काम को बाधित किया जा रहा है जिसके वजह से काम रुका हुआ है |
ग्रामीणों का कहना है हम लोगो का जमीन पर यह निर्माण किया जा रहा है वही जगदीशपुर पंचायत के वार्ड 8 के सदस्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अवधेश मंडल पिता आनंदी मंडल सुबोध मंडल पिता देवी मंडल प्रशांत मंडल पिता स्वर्गीय राजकुमार मंडल इन तीनों व्यक्तियों ने जबरदस्ती इस रोड के कार्य को रोक रखा है पूछे जाने पर यह तीनों व्यक्ति का कहना है कि हम इस रोड को बनने नहीं देंगे जिसको जहां जाना है जाए|
वही धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बरारी के सीईओ अमरेंद्र कुमार से भी मिलने के लिए हम गए हुए थे पर सीओ किसी कार्य से कहीं गए हुए थे जिससे नापी कराकर इस रोड का कार्य किया जा सके इस मामले को लेकर जगदीशपुर पंचायत के मुखिया को भीें कहा गया लेकिन मुखिया जी भी कोई जवाब नहीं दिया और निर्माण कार्य जस से तस रुका हुवा है ।
©www.katiharmirror.com
ग्रामीणों का कहना है हम लोगो का जमीन पर यह निर्माण किया जा रहा है वही जगदीशपुर पंचायत के वार्ड 8 के सदस्य धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अवधेश मंडल पिता आनंदी मंडल सुबोध मंडल पिता देवी मंडल प्रशांत मंडल पिता स्वर्गीय राजकुमार मंडल इन तीनों व्यक्तियों ने जबरदस्ती इस रोड के कार्य को रोक रखा है पूछे जाने पर यह तीनों व्यक्ति का कहना है कि हम इस रोड को बनने नहीं देंगे जिसको जहां जाना है जाए|
वही धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बरारी के सीईओ अमरेंद्र कुमार से भी मिलने के लिए हम गए हुए थे पर सीओ किसी कार्य से कहीं गए हुए थे जिससे नापी कराकर इस रोड का कार्य किया जा सके इस मामले को लेकर जगदीशपुर पंचायत के मुखिया को भीें कहा गया लेकिन मुखिया जी भी कोई जवाब नहीं दिया और निर्माण कार्य जस से तस रुका हुवा है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें