नीरज झा/ महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया| पुणे के कोंड्वा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर है\
तेज बारिश से सोसायटी की दीवार गिरने से सभी की मौत हो गई है, मृतक में 12 लोग कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड के बघार और डटीयन गाँव के हैं जो अपने परिवार के साथ पुणे में रहकर मजदूरी का काम करते थे|
मृतक में ऐसा भी परिवार है जिसमें एक ही परिवार के चार चार लोग काल के गाल में समा गए|इधर घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर क्षेत्र में और मृतक के घर परिवार में कोहराम मच गया है|सभी शोक सम्पत परिजन अपने मृत परिवार के आने का इंतजार कर रहे हैं|
उधर राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने कटिहार के लोगों का पुणे में हुई असमायिक मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए राहत कोष से मृतक को दो दो लाख और घायलों को पचास पचास हजार रुपया देने की घोषणा के साथ सभी मृतक के शव को एयर एम्बुलेंस से कटिहार उनके घर बघार और डटीयन लाने का प्रयास किया जा रहा है,|
आपदा सचिव और लेबर कमिश्नर पुणे पहुंने की बात कहा है। बताते चले कि जदयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी के गृह क्षेत्र से हैं सभी मिर्तक के प्रति सांसद ने जताया शोक और संभव मदद का आश्वासन दिया है|
©www.katiharmirror.com
तेज बारिश से सोसायटी की दीवार गिरने से सभी की मौत हो गई है, मृतक में 12 लोग कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड के बघार और डटीयन गाँव के हैं जो अपने परिवार के साथ पुणे में रहकर मजदूरी का काम करते थे|
मृतक में ऐसा भी परिवार है जिसमें एक ही परिवार के चार चार लोग काल के गाल में समा गए|इधर घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर क्षेत्र में और मृतक के घर परिवार में कोहराम मच गया है|सभी शोक सम्पत परिजन अपने मृत परिवार के आने का इंतजार कर रहे हैं|
उधर राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने कटिहार के लोगों का पुणे में हुई असमायिक मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए राहत कोष से मृतक को दो दो लाख और घायलों को पचास पचास हजार रुपया देने की घोषणा के साथ सभी मृतक के शव को एयर एम्बुलेंस से कटिहार उनके घर बघार और डटीयन लाने का प्रयास किया जा रहा है,|
आपदा सचिव और लेबर कमिश्नर पुणे पहुंने की बात कहा है। बताते चले कि जदयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी के गृह क्षेत्र से हैं सभी मिर्तक के प्रति सांसद ने जताया शोक और संभव मदद का आश्वासन दिया है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें