कटिहार/नीरज झा :--भगवान के रूप मे हाड़ माँस वाला धरती का भगवान जो सभी का पेट भरने वाले किसान की माली हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है और किसान पर राजनीति की रोटी सेकने वाले राजनेता चुनावी मुद्दे बना कर चुनाव जीत जाते है लेकिन आम लोगो के पेट पालने वाले किसान धान गेंहू छोड़कर माली हालत ठीक करने के लिये मक्के की फसल बड़ी संख्या में कटिहार जिले के विभिन्य क्षेत्रों में करते है |
लेकिन इस बार कटिहार के मनिहारी प्रखंड के मुजावर मे मक्के की फसल में दाना कम आने से दर्जनों किसान परेशान है । सैकड़ों एकड़ में लगी खड़ी मक्के की फसल मे कम दाना आने से किसान मायूस हो चुके है । किसान मो० कुस्तुर और मो0 बसीर ने बताया कि काफी मेहनत करके फसल उपजाया था |
लेकिन नकली यूरिया डालने के वाद सेकड़ो एकड़ मे खड़ी फसल जल सा गया |किसान ने कहा कि नकली यूरिया डालने से मक्का का खेत खराब हो गया और सही से दाना नही आया जिससे महाजन से कर्ज लेकर खेती किया था अब महाजन पैसे देने का दवाव देने लगा है और किसान घर छोड़ने को मजबूर हो गये है ।
मनिहारी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी ने कहा ऐसी सूचना अब तक हमारे पास नही आई है |मेरी जानकारी मे नकली यूरिया नही बनाया जा सकता है ऐसे जांच मे खुद करूँगा जो सही होगी विभाग को सूचित किया जाएगा ।
©www.katiharmirror.com
लेकिन इस बार कटिहार के मनिहारी प्रखंड के मुजावर मे मक्के की फसल में दाना कम आने से दर्जनों किसान परेशान है । सैकड़ों एकड़ में लगी खड़ी मक्के की फसल मे कम दाना आने से किसान मायूस हो चुके है । किसान मो० कुस्तुर और मो0 बसीर ने बताया कि काफी मेहनत करके फसल उपजाया था |
लेकिन नकली यूरिया डालने के वाद सेकड़ो एकड़ मे खड़ी फसल जल सा गया |किसान ने कहा कि नकली यूरिया डालने से मक्का का खेत खराब हो गया और सही से दाना नही आया जिससे महाजन से कर्ज लेकर खेती किया था अब महाजन पैसे देने का दवाव देने लगा है और किसान घर छोड़ने को मजबूर हो गये है ।
मनिहारी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी ने कहा ऐसी सूचना अब तक हमारे पास नही आई है |मेरी जानकारी मे नकली यूरिया नही बनाया जा सकता है ऐसे जांच मे खुद करूँगा जो सही होगी विभाग को सूचित किया जाएगा ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें