कटिहार में दिनदहाड़े 50 लाख रुपये की लूट की घटना को नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया है.. अति व्यस्त सड़क सौनोली - पूर्णिया मुख्य मार्ग के राणीसती पेट्रोल पंप पर लगे स्टेट बैंक के ATM में कैशभान से रुपया लोड करने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया है|
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में नकाबपोश महिला अपराधी भी शामिल थी.|कटिहार स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से कैशभान 2 करोड़ 32 लाख रुपया लेकर एक गन मेन के भरोसे सभी ATM में रुपया लोड करने निकला था|
कैशभान कदवा थानाक्षेत्र के सौनोली बाजार स्थित राणीसती पेट्रोल पर लगे स्टेट बैंक के ATM में एक गन मेन के भरोषे 50 लाख रुपया लोड करने के लिए कर्मी घुसा वैसे ही पूर्व से घात लगाए कई नकाबपोश अपराधी अपना अपना पिस्टल तान दिया और रुपये से भरा बैग गन पॉइंट पर लूट कर भाग निकला|
हालांकि बैंक के द्वारा दो गन मेन होता है |लेकिन एक ही था .|दूसरा गन मेन छुट्टी पर था.. देखने वालों का कहना है कि सभी नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों के साथ महिला भी थी और वो भी नकाबपोश थी.|
हालांकि पुलिस ने महिला अपराधी होने की बात को जाँच की बात कहा है.. हालांकि अपराधियों ने कैश भान में बचे 1 करोड़ 10 लाख को नहीं लूट पाया ..जबकि भान में कुल रकम 2 करोड़ 32 लाख था| घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर केम्प किये हुए हैं और CCTV फुटेज के द्वारा भी अपराधियों की पहचान करने हेतु जानकारी हांसिल कर रही है |
©www.katiharmirror.com
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में नकाबपोश महिला अपराधी भी शामिल थी.|कटिहार स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से कैशभान 2 करोड़ 32 लाख रुपया लेकर एक गन मेन के भरोसे सभी ATM में रुपया लोड करने निकला था|
कैशभान कदवा थानाक्षेत्र के सौनोली बाजार स्थित राणीसती पेट्रोल पर लगे स्टेट बैंक के ATM में एक गन मेन के भरोषे 50 लाख रुपया लोड करने के लिए कर्मी घुसा वैसे ही पूर्व से घात लगाए कई नकाबपोश अपराधी अपना अपना पिस्टल तान दिया और रुपये से भरा बैग गन पॉइंट पर लूट कर भाग निकला|
हालांकि बैंक के द्वारा दो गन मेन होता है |लेकिन एक ही था .|दूसरा गन मेन छुट्टी पर था.. देखने वालों का कहना है कि सभी नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों के साथ महिला भी थी और वो भी नकाबपोश थी.|
हालांकि पुलिस ने महिला अपराधी होने की बात को जाँच की बात कहा है.. हालांकि अपराधियों ने कैश भान में बचे 1 करोड़ 10 लाख को नहीं लूट पाया ..जबकि भान में कुल रकम 2 करोड़ 32 लाख था| घटना के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर केम्प किये हुए हैं और CCTV फुटेज के द्वारा भी अपराधियों की पहचान करने हेतु जानकारी हांसिल कर रही है |
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें