कटिहार नीरज झा;--कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर नवाबगंज फुलवरिया के समीप अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया जिससे दोनो युवको की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई गाँव निवासी फारूक आलम का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जसीम आलम ओर शेख सुलेमान का 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इमरान दोनो एक ही बाईक पर सवार होकर कटिहार के गेड़ाबाड़ी बाजार से ईद की कपडे की खरीद दारी को घर से निकले थे की कटिहार से भागलपुर जा रही सावरी बस शोभा ट्रेवल्स नवाबगंज फुलवरिया नहर के समीप अनियंत्रित होकर आमने सामने की टक्कर हो गयी जिससे एक कि मौत घटना स्थल पर हो गई |
वही बाईक सहित बाईक सवार युवक को घसीटते हुये एक किलोमीटर आगे गोंदवारा गांव के समीप तक चला गया जहाँ इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 31को घंटो जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे । वही घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर पी के प्रवीण, कोढ़ा प्रखंड बीडीओ सहित सदलबल के साथ मौके पर पहुँच कर जाम हटाया, वही शव को कोढ़ा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया ।
©www.katiharmirror.com
जानकारी के अनुसार कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई गाँव निवासी फारूक आलम का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जसीम आलम ओर शेख सुलेमान का 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इमरान दोनो एक ही बाईक पर सवार होकर कटिहार के गेड़ाबाड़ी बाजार से ईद की कपडे की खरीद दारी को घर से निकले थे की कटिहार से भागलपुर जा रही सावरी बस शोभा ट्रेवल्स नवाबगंज फुलवरिया नहर के समीप अनियंत्रित होकर आमने सामने की टक्कर हो गयी जिससे एक कि मौत घटना स्थल पर हो गई |
वही बाईक सहित बाईक सवार युवक को घसीटते हुये एक किलोमीटर आगे गोंदवारा गांव के समीप तक चला गया जहाँ इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 31को घंटो जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे । वही घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर पी के प्रवीण, कोढ़ा प्रखंड बीडीओ सहित सदलबल के साथ मौके पर पहुँच कर जाम हटाया, वही शव को कोढ़ा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें