कटिहार/बरारी/नरेश चैधरी :--- कटिहार के बरारी प्रखण्ड के मोलनाचक गॉव में लगी भीषण आग ने आधा दर्जन से अधिक परिवारो के आशियाने जला कर राख कर दिया । आग से करीब लाखो रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा वही इस घटना में एक महिला बेहोश हो गयी जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है ।
बताया जाता है कि बरारी प्रखंड के गुरूमेला पंचायत मोलनाचक गॉव मे मो० शकुर के घर बिजली के शॉट र्सार्कट की चिनगारी ने आधा दर्जन से अधिक घरो को देखते ही देखते आग ने अपने आगोश मे ले लिया आग इतना भयावह रूप धारण कर लिया की पूरे गॉव मे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया गॉव के लोग आग लगे घरो से सामान व परिवार को निकालने लगे खेत में पटवन को लेकर चल रही पम्पसेट के पानी की मदत से आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे । बरारी थाना से मीनी अग्निशमन गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया गया अग्निकांड में मौ० शकुर का घर मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया । सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने सीओ को अग्नि पीड़ीत परिवार को राहत देने का निदेश दिया है और कहा है जल्द से जल्द अग्नि पीड़ित परिवार की सूची बना कर लाभ दिया जाय
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि बरारी प्रखंड के गुरूमेला पंचायत मोलनाचक गॉव मे मो० शकुर के घर बिजली के शॉट र्सार्कट की चिनगारी ने आधा दर्जन से अधिक घरो को देखते ही देखते आग ने अपने आगोश मे ले लिया आग इतना भयावह रूप धारण कर लिया की पूरे गॉव मे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया गॉव के लोग आग लगे घरो से सामान व परिवार को निकालने लगे खेत में पटवन को लेकर चल रही पम्पसेट के पानी की मदत से आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे । बरारी थाना से मीनी अग्निशमन गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया गया अग्निकांड में मौ० शकुर का घर मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया । सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने सीओ को अग्नि पीड़ीत परिवार को राहत देने का निदेश दिया है और कहा है जल्द से जल्द अग्नि पीड़ित परिवार की सूची बना कर लाभ दिया जाय
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें