कटिहार/फलका/अमर कुमार :--कटिहार के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 77 पर अमीन चौक के समीप मोटरसाइकिल एवं टेंपो के आमने सामने की टक्कर मे टेंपू पर सवार कई लोग बुरी तरह घायल हो गया साथ ही मोटर साइकिल चालक सहित पीछे बैठे व्यक्ति भी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गया।
पोठिया से लौट रहे प्रखंड प्रमुख सतीश मंडल के सहयोग से दोनों जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया जहां दोनों जख्मी का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार टेंपो फलका से कुर्सेला की और जा रही थी कुर्सेला मोटर साइकिल सवार से पोठिया अमीन चौक के समीप आमने सामने टक्कर हो गयी टेंपो पर बैठे बमबम राम, 30 वर्ष पिता तिलोत राम, घोंघेली भंगहा निवासी जो कुर्सेला दुकान के लिए चप्पल जूता खरीदने जा रहा था बुरी तरह घायल हो गया ।
बमबम कुमार राम का हालत नाजुक देख फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरो ने कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया कटिहार सदर अस्पताल पहुँचने से पहले ही बमबम कुमार राम का रास्ते में ही मौत हो गई । मोटरसाइकिल चालक विछो ठाकुर, जितेंद्र कुमार यादव, बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर टेम्पो जप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल घरों मैं मातमी सन्नटा पसरा हुआ है ।
©www.katiharmirror.com
पोठिया से लौट रहे प्रखंड प्रमुख सतीश मंडल के सहयोग से दोनों जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया जहां दोनों जख्मी का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार टेंपो फलका से कुर्सेला की और जा रही थी कुर्सेला मोटर साइकिल सवार से पोठिया अमीन चौक के समीप आमने सामने टक्कर हो गयी टेंपो पर बैठे बमबम राम, 30 वर्ष पिता तिलोत राम, घोंघेली भंगहा निवासी जो कुर्सेला दुकान के लिए चप्पल जूता खरीदने जा रहा था बुरी तरह घायल हो गया ।
बमबम कुमार राम का हालत नाजुक देख फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरो ने कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया कटिहार सदर अस्पताल पहुँचने से पहले ही बमबम कुमार राम का रास्ते में ही मौत हो गई । मोटरसाइकिल चालक विछो ठाकुर, जितेंद्र कुमार यादव, बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर टेम्पो जप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल घरों मैं मातमी सन्नटा पसरा हुआ है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें