कटिहार/फलका/कुमार अमर :--बिहार मे बढ़ते अपराध और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार के पुलिस को दिए नसीहत अब काम करने लगा है ।
कटिहार के फलका प्रखंड के पोठिया ओ0 पी के कोटा मोड़ समीप गश्ती के दौरान पुलिस को देख भाग रहे दो युवकों को खदेड़ कर जब पकडा गया और जांच पड़ताल की गई तो दोनो युवक के पास से विदेशी शराब की दो बोतल बरामद किया गया जिसमें संतोष कुमार पिता गणेश रजक साकिन बहतरा थाना परवत्ता जिला भागलपुर तथा शशी कुमार पिता कमलेश्वर रजक साकिन बहतरा थाना परवत्ता दोनों पहचान की गई ।
बताते चले कि बिहार सरकार शराब बंदी कानून लगाने के वाद शराब माफिया खूब फल फूल रहे है शादी हो या कोई फंक्शन वहां जाम छलकाते जरूर मिल जायेंगे सरकार लाख प्रयास कर ले शराब तस्करों को बंद करने का शराब बंद नहीं हो रहा जिससे कि समाज पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है ।
©www.katiharmirror.com
कटिहार के फलका प्रखंड के पोठिया ओ0 पी के कोटा मोड़ समीप गश्ती के दौरान पुलिस को देख भाग रहे दो युवकों को खदेड़ कर जब पकडा गया और जांच पड़ताल की गई तो दोनो युवक के पास से विदेशी शराब की दो बोतल बरामद किया गया जिसमें संतोष कुमार पिता गणेश रजक साकिन बहतरा थाना परवत्ता जिला भागलपुर तथा शशी कुमार पिता कमलेश्वर रजक साकिन बहतरा थाना परवत्ता दोनों पहचान की गई ।
बताते चले कि बिहार सरकार शराब बंदी कानून लगाने के वाद शराब माफिया खूब फल फूल रहे है शादी हो या कोई फंक्शन वहां जाम छलकाते जरूर मिल जायेंगे सरकार लाख प्रयास कर ले शराब तस्करों को बंद करने का शराब बंद नहीं हो रहा जिससे कि समाज पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें