कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :---पूर्णिया के झुन्नीकाला पोठिया का रहने वाले युवक की गंगा स्नान के दौरान पैर फिसलने से डूबने की जानकारी मिलते ही बरारी प्रखंड के आला अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी गंगा घाट पर गोताखोर की टिम की मदत से युवक की लाश को खोजबीन करने मे लग गये ।
जानकारी के अनुसार बरारी के रामो ऋषि की बेटी की शादी में बारात मे आया हुआ युवक बिक्रम कुमार पिता छेदी यादब काढ़ागोला गंगा घाट पर जाकर गंगा स्नान करने लगा इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया । मृतक युवक के परिजनो ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शादी डोली कुमारी के साथ हुई थी जिसको की आठ माह की एक बच्ची है। अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक को गंगा नदी में गोताखोर मो सफीक एवं खैबुर के मदद से खोजवाया जा रहा है घटना स्थल पर बरारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित कई लोग लाश की खोज विन की जा रही है खबर लिखे जाने तक लाश बरामद नही हो पाया है
©www.katiharmirror.com
जानकारी के अनुसार बरारी के रामो ऋषि की बेटी की शादी में बारात मे आया हुआ युवक बिक्रम कुमार पिता छेदी यादब काढ़ागोला गंगा घाट पर जाकर गंगा स्नान करने लगा इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया । मृतक युवक के परिजनो ने बताया कि दो वर्ष पूर्व शादी डोली कुमारी के साथ हुई थी जिसको की आठ माह की एक बच्ची है। अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक को गंगा नदी में गोताखोर मो सफीक एवं खैबुर के मदद से खोजवाया जा रहा है घटना स्थल पर बरारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित कई लोग लाश की खोज विन की जा रही है खबर लिखे जाने तक लाश बरामद नही हो पाया है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें