कटिहार/बलरामपुर/जगरनाथ:--कटिहार के बलरामपुर मे राजबंशी कल्याण परिषद द्वारा महिशाल जन जागरण सभा का आयोजन किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता माणिक चन्द्र दास मंच संचालन प्रवण कुमार दास ने किया |
वही मुख्य अतिथि के रूप में शिवजी सरकार वेदीदयुक्ती वम॓न अशोक कुमार दास , जगन्नाथ दास, माणिक चन्द्र दास, आदेश दास, अमित सिंह, दिजेन दास, बसन्त सिंह, ओम कुमार दास रहे। सम्मेलन में राजवंशी समाज के लोगों ने समाज के मुख्यधारा में शामिल होने पर विचार-विमर्श किया गया सम्मेलन में 5 सूत्री मांगों को मांगों पर भी चर्चा किया गया वक्तओ ने संबोधन करते हुए कहा कि आगे होने वाले 2020 विधानसभा चुनाव में पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया साथ ही राजवंशीे बहुल विधानसभा क्षेत्र में राजवंशी समर्पित पार्टी टिकट राजवंशी समुदाय नेतृत्व करने वाले को टिकट देने की बात पर सी चर्चा किया गया ।
इस मौके पर यमुना सिंह, मेघनाथ सिंह , रमेश सिह, स्वरूप कुमार दास, , दुलाल कुमार दास , रतन कुमार दास ,ललितं चन्द्र दास, शंकर कुमार दास , युगल किशोर दास वैधनाथ दास , तपेश कुमार दास, टेक नारायण दास आदि सहित समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
वही मुख्य अतिथि के रूप में शिवजी सरकार वेदीदयुक्ती वम॓न अशोक कुमार दास , जगन्नाथ दास, माणिक चन्द्र दास, आदेश दास, अमित सिंह, दिजेन दास, बसन्त सिंह, ओम कुमार दास रहे। सम्मेलन में राजवंशी समाज के लोगों ने समाज के मुख्यधारा में शामिल होने पर विचार-विमर्श किया गया सम्मेलन में 5 सूत्री मांगों को मांगों पर भी चर्चा किया गया वक्तओ ने संबोधन करते हुए कहा कि आगे होने वाले 2020 विधानसभा चुनाव में पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया साथ ही राजवंशीे बहुल विधानसभा क्षेत्र में राजवंशी समर्पित पार्टी टिकट राजवंशी समुदाय नेतृत्व करने वाले को टिकट देने की बात पर सी चर्चा किया गया ।
इस मौके पर यमुना सिंह, मेघनाथ सिंह , रमेश सिह, स्वरूप कुमार दास, , दुलाल कुमार दास , रतन कुमार दास ,ललितं चन्द्र दास, शंकर कुमार दास , युगल किशोर दास वैधनाथ दास , तपेश कुमार दास, टेक नारायण दास आदि सहित समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें