कटिहार/नीरज झा;--- कटिहार मंडल कारा से बीमार कैदी चंदन कुमार राम का इलाज कराने 2 जून को ही कटिहार सदर अस्पताल लाया गया था ।
मंडल कारा के प्रभारी उपाधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि हीमोग्लोबिन की कमी होने के कारण जान बचने के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था |कैदी चंदन कुमार राम को जहाँ कई यूनिट खून चढ़ाकर इसकी जान बचाई गयी थी । इसके निगरानी के लिये मंडल कारा से एक तीन का पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया था |
लेकिन आज कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कैदी चंदन कुमार राम जो नाका चौक पूर्णिया का रहने वाला है रेलवे के लोहा चोरी के आरोप में इससे जेल भेजा गया था आज सुबह 11 बजे से अस्पताल से गयाब है इसकी सूचना पहले वरियर अधिकारियों को दी जायेगी तब आगे की कार्यवाही होगी
©www.katiharmirror.com
मंडल कारा के प्रभारी उपाधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि हीमोग्लोबिन की कमी होने के कारण जान बचने के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था |कैदी चंदन कुमार राम को जहाँ कई यूनिट खून चढ़ाकर इसकी जान बचाई गयी थी । इसके निगरानी के लिये मंडल कारा से एक तीन का पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया था |
लेकिन आज कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कैदी चंदन कुमार राम जो नाका चौक पूर्णिया का रहने वाला है रेलवे के लोहा चोरी के आरोप में इससे जेल भेजा गया था आज सुबह 11 बजे से अस्पताल से गयाब है इसकी सूचना पहले वरियर अधिकारियों को दी जायेगी तब आगे की कार्यवाही होगी
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें