कटिहार शहर और कटिहार पुलिस इन दिनों बाइक चोर से काफी परेशान थी.|शहरी क्षेत्र में आये दिन बाइक चोरी की घटना घटती थी| बीते 11 जून को बाइक चोर को रंगे हाथ रेलवे के बाइक पार्किंग में लोगों ने पकड़ा था|
चोर बाइक चोरी कर पार्किंग में लगाया था और उसी बाइक को लेने आया था|संयोगवश बाइक खोजने के क्रम में बाइक मालिक अपनी गाड़ी को पहचान लिया और चोर को पकड़ लिया|लोगों की भीड़ ने चोर की जमकर लात घुसे से पिटाई कर दिया| फिर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया|
बाइक चोरी की लगातार घटना से कटिहार पुलिस परेशान थी|चोर से जब पूंछताछ किया गया तो गिरोह के नेटवर्क का खुलासा हुआ.|असली गिरोह का शातिर बरारी थानाक्षेत्र के बकिया रानीचक दियारा इलाके का विपिन यादव अपना गिरोह चलाता था|
सबसे मजेदार बात जो सामने आई वो ये थी कि .बाइक चोर गिरोह चोरी हुई बाइक तुरन्त रेलवे के पार्किंग में जमाकर ,कई दिनों बाद सुरक्षित बाइक लेकर निकल जाते थे |
©www.katiharmirror.com
चोर बाइक चोरी कर पार्किंग में लगाया था और उसी बाइक को लेने आया था|संयोगवश बाइक खोजने के क्रम में बाइक मालिक अपनी गाड़ी को पहचान लिया और चोर को पकड़ लिया|लोगों की भीड़ ने चोर की जमकर लात घुसे से पिटाई कर दिया| फिर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया|
बाइक चोरी की लगातार घटना से कटिहार पुलिस परेशान थी|चोर से जब पूंछताछ किया गया तो गिरोह के नेटवर्क का खुलासा हुआ.|असली गिरोह का शातिर बरारी थानाक्षेत्र के बकिया रानीचक दियारा इलाके का विपिन यादव अपना गिरोह चलाता था|
सबसे मजेदार बात जो सामने आई वो ये थी कि .बाइक चोर गिरोह चोरी हुई बाइक तुरन्त रेलवे के पार्किंग में जमाकर ,कई दिनों बाद सुरक्षित बाइक लेकर निकल जाते थे |
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें