कटिहार/नीरज झा :--कटिहार के बलरामपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत बेजपुरा गांव में बिजली के 11हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिरने से तीन व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है ।
जिसकी पहचान 40 वर्षीय मो0 आंसुर पिता स्वर्गीय बहरुद्दीन, 12 वर्षीय मो0 हबीबुर पिता मो0 दुखा दोनो ग्राम बैजपुरा के रहने वाले बताया जाता है और तीसरे मिर्तक की पहचान मो0 अजीजुर पिता स्वर्गीय मो0 गयासुद्दीन ग्राम खैरण पोस्ट फतेहपुर के रूप मे हुई है बताया जाता है कि 11000 का विजली का जो तार लगाया गया है वो सर्विस तार से भी पतला है साथ ही पोल की दूरी अधिक होने से तार टूट कर बार बार गिर जाता है । इसको लेकर कई बार को सूचित किया गया लेकिन बिजली विभाग इस पर कभी ध्यान ही नही दिया और आज तार टूट कर गिरने से तीन लोगों की जान ले ली
©www.katiharmirror.com
जिसकी पहचान 40 वर्षीय मो0 आंसुर पिता स्वर्गीय बहरुद्दीन, 12 वर्षीय मो0 हबीबुर पिता मो0 दुखा दोनो ग्राम बैजपुरा के रहने वाले बताया जाता है और तीसरे मिर्तक की पहचान मो0 अजीजुर पिता स्वर्गीय मो0 गयासुद्दीन ग्राम खैरण पोस्ट फतेहपुर के रूप मे हुई है बताया जाता है कि 11000 का विजली का जो तार लगाया गया है वो सर्विस तार से भी पतला है साथ ही पोल की दूरी अधिक होने से तार टूट कर बार बार गिर जाता है । इसको लेकर कई बार को सूचित किया गया लेकिन बिजली विभाग इस पर कभी ध्यान ही नही दिया और आज तार टूट कर गिरने से तीन लोगों की जान ले ली
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें